Ramgarh : रामगढ़ जिला सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सोमवार को बड़ी चूक सामने आई. कोर्ट में पेशी के दौरान जिले में सक्रिय अपराधियों के दो गुटों के बीच बरामदे में अचानक धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई. धक्का-मुक्की में कुछ अधिवक्ताओं को भी चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, एक गुट के कुछ आरोपियों की पेशी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में थी. इसी गुट के समर्थक 15-20 की संख्या में चार-पांच वाहनों से कोर्ट पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे नशे में थे और न्यायाधीशों के कक्ष के बाहर बरामदे तक पहुंच गए. बरामदे में दूसरे गुट के कुछ लोगों के दिखते ही दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई.
हंगामा बढ़ता देख न्यायाधीशों के अंगरक्षक और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. बताया गया कि पुलिस 8-10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि रामगढ़ सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर और जांच की व्यवस्था है. इसके बावजूद नशे में धुत लोग परिसर तक कैसे पहुंच गए. यह सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment