Dhanbad: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग अस्पताल द्वारा मृतक का शव नहीं देने से नाराज थे. बताया जाता है कि विक्ट्री कोलियरी का युवक राजा पासी दस दिन पहले 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आ गया था. वह एयरटेल का फायबर तार बिछा रहा था. युवक का इलाज जालान अस्पताल में चल रहा था. शनिवार को उसकी मौत हो गयी. अस्पताल ने परिजनों से 1 लाख रुपए की मांग की. बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन युवक का शव अपने कब्जे में रखा था. परिजनों से 1 लाख रुपए भुगतान करने पर शव देने की बात कह रहा था. तब परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. युवक के पिता कृष्णा लाल पासी का कहना है कि पुत्र एयरटेल कंपनी में फाइबर बिछाने का काम करता था. इसी दौरान 11 हजार बोल्ट तार के चपेट में आ गया और पोल से गिर गया. दस दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. अब कंपनी वाले कुछ भी मदद नहीं कर रहे हैं. धनसर थाना में कई बार गुहार लगाए. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु
: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं कहा कि जितना पैसा था सभी अस्पताल में दे दिए. अब जालान अस्पताल शव नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि 1 लाख रुपए देने पर ही शव दिया जाएगा. सड़क जाम की सूचना पर झरिया सीओ, झरिया पुलिस और धनसार पुलिस मौके पर पहुंची. वार्ता के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम हटाया. प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि अस्पताल से शव को दिलाया जाएगा. प्रशासन के द्वारा एयरटेल फाइबर कंपनी के अधिकारी से बात कर मदद के लिए कहा गया. इसे भी पढ़ें- मां">https://lagatar.in/worship-of-mother-siddhidatri-offering-of-sesame-seeds-attainment-of-accomplishment-and-salvation/">मां
सिद्धिदात्री की पूजा, तिल का लगाये भोग, सिद्धि और मोक्ष की होगी प्राप्ति [wpse_comments_template]
धनबाद: झरिया में प्रशासन के आश्वासन के बाद हटा जाम

Leave a Comment