Search

धनबादः रुद्र महायज्ञ के दौरान महिलाओं से 6 लाख के गहने झपटे, 6 संदिग्ध हिरासत में

Dhanbad : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित एनबीसी कॉलोनी के पंचदेव मंदिर परिसर में आयोजित रुद्र महायज्ञ की कलशयात्रा के दौरान बुधवार को छह महिलाओं के गहनों की छिनतई कर ली गई. आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. घटना उस समय हुई जब यज्ञ कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच शरबत का वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ शातिर महिलाएं भीड़ में घुलमिल गईं और महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और अन्य कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

पीड़ित महिलाओं में उषा देवी, सुचेता नारायण, बिंदु देवी, राज मुनि देवी और शांति देवी शामिल हैं. एक पीड़िता ने बताया कि शरबत लेते समय अचानक पीछे से किसी ने उसकी सोने की चेन झपट ली जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. गहने झपटने के बाद जब छह संदिग्ध महिलाएं मौके से भागने लगीं, तो यज्ञ में मौजूद अन्य महिलाओं ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. सभी को यज्ञ स्थल पर बने मंदिर कमेटी के कार्यालय में लाया गया, जहां पीड़ित महिलाओं ने जमकर उनकी धुनाई कर दी. घटना की जानकारी कमेटी के लोगों ने थाना को दी. सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp