Search

धनबाद: झमाडा कर्मी ईमानदारी दिखाएं, वरना घरों और दफ्तरों में होगी तालाबंदी : राज सिन्हा

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) झमाडा कार्यालय कुसुंडा की ओर से जलापूर्ति में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इस अनियमितता के खिलाफ मंगलवार 10 मई को धरना दिया गया. गोधर स्थित झमाडा अवर प्रमंडल कार्यालय कुसुंडा के समक्ष धरना की नेतृत्व राजेश गुप्ता ने किया. धरना में आसपास के सैकड़ों लोगों के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बाद में विधायक राज सिन्हा भी धरनास्थल पर पहुंचे. अपने संबोधन में विधायक ने पूरी व्यवस्था के लिए झारखंड सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि झमाडा कर्मचारियों द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. प्रबंधन पर पानी नहीं पहुंचाने का आरोप है. विधायक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि कर्मचारी और प्रबंधन के अधिकारी संभल जाएं. जिन पर पानी चलाने की जिम्मेदारी है, वह सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों के घरों में तालाबंदी करेंगे.  जरूरत पड़े तो कार्यालय में भी तालाबंदी करेंगे. इसके अलावा वैसे अधिकारियों और कर्मचारियों का पानी भी बंद करने का काम किया जाएगा. इसीलिए झमाडा कर्मी अपने काम के प्रति ईमानदारी दिखाएं. उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे तो रघुवर सरकार से माडा कर्मचारियों का दुख दर्द दूर कराने का काम किया था. माडा की आर्थिक तंगी को देखते हुए बाजार शुल्क बढ़ाने में भी मदद की. परंतु हेमंत सरकार के राज में सब उल्टा हो रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-murder-of-female-sweeper-in-hotel-ramson-by-slitting-his-throat-accused-absconding/">धनबाद

: होटल रैमसन में महिला सफाई कर्मी की गला रेत कर हत्या,आरोपी फरार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp