केशलपुर कोलियरी में झारखंडी एकता मंच का मिलन समारोह
Katras : केशलपुर कोलियरी स्थित ग्रीन पार्क में सोमवार को झारखंडी एकता मंच का मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सुप्रीमो जयराम महतो शरीक हुए. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जयराम महतो ने कहा कि अपने ही राज्य में झारखंडी उपेक्षित हैं. बाहरी लोगों ने झारखंड में अपना साम्राज्य स्थापित कर कर रखा है. अब उनका किला ध्वस्त होने का समय आ गया है. वर्तमान व पूर्व की सरकारों ने झारखंड के मूलवासियों, आदिवासियों, गरीबों को सिर्फ ठगने का काम किया है. झारखंडियों को अपने हक-अधिकार के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है. समारोह की अध्यक्षता संगठन मंत्री ब्रह्मदेव साहू ने की, जबकि संचालन रंतोश महतो ने किया. मौके पर मनोज कुमार दास, तारा पोदो,ब्रह्मदेव साहू, संजय कुमार पांडे, तुलसी महतो, बादल बाउरी, राहुल कुमार, धनंजय महतो, अमृत रवानी, संतोष महतो, हेमलाल मंडल, विक्रम कुमार महतो, टेकलाल महतो, विनोद महतो आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ एकजुट आंदोलन की जरूरत- तपन सेन
[wpse_comments_template]