Dhanbad : सिटी सेंटर स्थित जियोमार्ट स्टोर के डिलीवरी बॉय से मारपीट की के बाद धनबाद में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना के विरोध में जियोमार्ट के चार स्टोरों के लगभग 400 डिलीवरी बॉय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर नहीं लौटेंगे.
जानें क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम एक ग्राहक ने मनईटांड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर किया था. डिलीवरी बॉय तय समय पर सामान लेकर पहुंचा, लेकिन कई बार कॉल करने पर भी ग्राहक ने फोन नहीं उठाया.
कंपनी के नियमों के अनुसार, डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर कैंसिल कर सामान वापस स्टोर में जमा कर दिया. कुछ देर बाद ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को कॉल कर गाली-गलौज की और धमकी दी कि या तो पैसा लौटाओ या सामान दो.
डिलीवरी बॉय ने नियमों की जानकारी दी और बताया कि उसका पैसा रिफंड हो चुका है. इसके बावजूद ग्राहक नाराज हो गया और 6–8 लोगों के साथ स्टोर पहुंचकर डिलीवरी बॉय पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस कार्रवाई न होने से कर्मी नाराज
घायल डिलीवरी बॉय ने धनबाद थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इसी लापरवाही से आक्रोशित होकर गुरुवार को सभी स्टोरों के डिलीवरी बॉय काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया.
क्या बोले कर्मी
इस संबंध में डिलीवरी बॉय राजेश कुमार, मनजीत कुमार और टीम लीडर मुकेश कुमार ने कहा कि वे दिन-रात मेहनत कर ग्राहकों तक सामान पहुंचाते हैं.
यदि किसी मामूली असहमति पर उनके साथ इस तरह की हिंसा होगी और पुलिस भी निष्क्रिय रहेगी तो वे खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे.
डिलीवरी बॉय का साफ कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment