Dhanbad: धनबाद जेएमएम के नेताओं ने शनिवार को एसएसपी से मुलाकात की. झामुमो नेता जिशान खान के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा मारपीट करने और थूक चटवाने की घटना को लेकर मिले. उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मॉबलिंचिंग का मामला दर्ज करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू व पूर्व महानगर अध्यक्ष देबू महतो के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. देबू महतो ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त करते हुए प्रतिनिधिमंडल को कहा है कि घटना के हर पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. देबू महतो ने कहा कि एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि को इस तरह का कार्य शोभा नहीं देता है. जनप्रतिनिधि की आंखों के समक्ष घटना घटी. लेकिन जनप्रतिनिधि धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे. कहा कि सांसद और विधायक को पद से अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब
सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया [wpse_comments_template]
धनबाद: जिशान मामले को लेकर झामुमो नेता एसएसपी से मिले

Leave a Comment