Search

धनबादः झामुमो नेताओं ने केंदुआडीह के गैस रिसाव क्षेत्र का किया दौरा, BCCL पर लापरवाही का आरोप

Dhanbad : धनबाद जिले के केंदुआडीह में गैस रिसाव की भयावह स्थिति को देखते हुए झामुमो शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी की केंद्रीय समिति के नेताओं ने गुरुवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया. दौरे में झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य डॉ. नीलम मिश्रा व जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.समिति के सदस्यों ने सबसे पहले केंदुआडीह थाना प्रभारी से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी ली.


इसके बाद टीम गैस प्रभावित इलाकों में पहुंची. सदस्यों ने घर-घर जाकर गैस रिसाव की मौजूदा स्थिति, बीसीसीएल द्वारा लगाए गए चेतावनी के पोस्टर समेत हर बिंदु पर जानकारी ली. समिति ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं, शिकायतें व घटनाक्रम को लेकर उनके मन में उठ रहे विचारों को जाना.


केंद्रीय समिति सदस्य डॉ. नीलम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रभावित इलाकों में गैस रिसाव का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने बीसीसीएल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैस रिसाव को रोकने की तकनीकी पहल पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन स्थानीय लोगों को सिर्फ विस्थापित करने पर जोर दे रहा है, जो सरासर अन्यायपूर्ण है. साजिश के तहत लोगों को हटाने की कोशिश की जा रही है.


उन्होंने कहा कि गैस रिसाव की घटना में दो लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग बीमार हैं. ऐसे में पहली प्राथमिकता लोगों को हटाना नहीं, बल्कि गैस रिसाव को बंद करना होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और उनके ट्वीट के बाद ही वे लोग यहां आए हैं. झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि बीसीसीएल सिर्फ कोयला खनन पर ध्यान दे रही है. स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp