Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में दीपावली व काली पूजा की धूम चारों ओर देखने को मिली. जिले की विभिन्न पूजा समितियों ने एक से बढ़कर एक भव्य और थीम आधारित पंडाल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. हीरापुर झरना पाड़ा स्थित श्रीश्री श्यामा पूजा कमेटी ने इस बार पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 25 तरह की वेस्टेज सामग्री से पंडाल का निर्माण कराया, जो आकर्षक का केंद्र रहा.
श्रीश्री श्यामा पूजा कमेटी 46 वर्षों से भव्य काली पूजा का आयोजन करती आ रही है. इस बार के पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसे बनाने में नारियल के छिलके, खजूर की छाल, मशरूम, आमड़ा के बीज, नेनुआ के छिलके समेत कई तरह की परित्यक्त वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग किया गया. इन सामग्रियों से एक काल्पनिक मंदिरनुमा पंडाल का रूप दिया गया, जो रंग-बिरंगी रोशनी में बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है.
पंडाल निर्माण पर लगभग 12 लाख रुपये और संपूर्ण पूजा आयोजन पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. पंडाल के उद्घाटन के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पंडाल की तस्वीरें और सेल्फी लेते नजर आए. लोगों ने कमेटी की थीम और रचनात्मक सोच की सराहना की. पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि यहां हर वर्ष अलग-अलग थीम पर पंडाल तैयार किया जाता है. इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वेस्टेज सामग्री का उपयोग किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment