Search

दीपावली में जगमगाए काली पूजा पंडाल, मां की आरती और भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूरी

Ranchi : शहर में काली पूजा का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. मेन रोड, करमटोली, डोरंडा, हरमू रोड, टैगोर हिल समेत विभिन्न इलाकों में भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जहां मां काली की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

 

पूरे शहर में एक आध्यात्मिक और उत्सवपूर्ण माहौल बना हुआ है. पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है, जो देखने में बिल्कुल दुर्गा पूजा की भव्यता की याद दिलाते हैं.

 

Uploaded Image

रांची महानगर काली पूजा समिति का भव्य आयोजन

 

रांची महानगर काली पूजा समिति के द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में मां काली की आरती शाम 7 बजे की जाएगी.आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीचड़ी भोग का वितरण होगा. पूजा-अर्चना पुजारी सुभाषचंद्र मिश्रा द्वारा की जा रही है. इस पूजा की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी.

 


पूजा समिति की ओर से बताया गया कि पंडाल, लाइट और साउंड पर करीब 3.50 लाख रुपये का खर्च किया गया है. भोग और अन्य सामग्री मिलाकर कुल बजट लगभग 5 लाख रुपये का है. मूर्ति का विसर्जन 22 अक्टूबर की दोपहर 4 बजे चडरी तालाब में किया जाएगा.

 

विसर्जन शोभायात्रा में तासा पार्टी, महिलाओं की भजन मंडली और केसरिया रंग के 51 झंडों वाली झांकी विशेष आकर्षण होंगी. पंडाल 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा.समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विनय सिंह, मंत्री बबलू वर्मा, मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे, संयोजक बंटी वर्मा, उपाध्यक्ष गोकुल कुमार और संजय सोनी समेत 135 सदस्य शामिल हैं.22 अक्टूबर को मां काली के चरणों में 81 किलो दूध से तैयार खीर का भोग अर्पित किया जाएगा. यह आयोजन भी भक्तों के बीच मुख्य आकर्षण रहेगा.

 


आजाद एंड शास्त्री क्लब काली पूजा समिति, न्यू नगाड़ा टोली में भी भक्ति का माहौल

न्यू नगाड़ा टोली साइंस ब्लॉक स्थित आजाद एंड शास्त्री क्लब काली पूजा समिति में आज सुबह 11:30 बजे से पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना की गई. यहां 2000 से लगातार काली पूजा का आयोजन होता आ रहा है.सुबह से ही श्रद्धालुओं के बीच खीचड़ी भोग का वितरण हो रहा है. शाम में मां की आरती और खीर भोग अर्पण किया जाएगा.

 

22 अक्टूबर को शाम 5 बजे यहां से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें तासा पार्टी, ढोल-ढाक और अबीर-गुलाल का रंगीन माहौल रहेगा. शोभायात्रा न्यू नगाड़ा टोली में भ्रमण कर शाम में जेल तालाब में विसर्जित की जाएगी.समिति के अध्यक्ष पवन प्रभाकर, संरक्षक राजेश तिवारी, अंकित सिन्हा, संतोष सिंह, पियूष कुमार, मासूम कुमार, सौरभ कुमार, और शुभम कुमार समेत सैकड़ों सदस्य आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp