एसएसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक में दिया निर्देश
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को दुर्गा पूजा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. पंडालों व आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है. एसएसपी बुधवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे. पूजा के दौरान सभी पंडाल व मेला स्थलों पर निगरानी करने व पुलिस बलों को सुव्यवस्थित तरीके से गाइड करने के लिए थानेदारों को दिशा निर्देश दिय.
एसएसपी ने कहा कि पंडालों व मेला में महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने व आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने विसर्जन के दौरान भी विधि-व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही थानों में लंबित पुराने मामलों का निबटारा जल्द करने व जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने को कहा. बैठक में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी, थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
एसडीओ का फरमान- अवैध खनन रोकन के लिए जांच् अभियान चलाएं सीओ
Dhanbad : उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी सीओ के साथ बैठक की. अंचल अधिकारियों को को अपने-अपने क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन, भंडारण व ट्रांसपोर्टेशन की रोकथाम के लिए लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. .साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने, पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया..
जर्जर सड़क व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Dhanbad : भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धनबाद के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा.. मुकेश पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे हिंदुओं के महापर्व नजदीक हैं. हजारों श्रद्धालु पूजा पंडालों में दर्शन करने व मेला घूमने पहुंचेंगे. इसे देखते हुए उन्होंने नगर आयुक्त से लेकिन जर्जर सड़कों व खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जल्द कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र मालाकार, विनोद यादव, मिथिलेश यादव, परिवेश निषाद, उत्तम महतो, आशुतोष पांडे, बबलू यादव आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा क्षेत्र में एक ही रात 3 स्थानों पर चोरी समेत दो खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]