ॉDhanbad : दुर्गापूजा संपन्न होने के बाद शुक्रवार को धनबाद के दूहाटांड़ स्थित छठ तालाब में किन्नर समाज की आस्था और भक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला. जिला किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनयना सिंह किन्नर की अगुवाई में समाज के लोगों ने नवरात्र में स्थापित कलश का छठ तालाब में विसर्जन किया. सुनयना सिंह ने कहा कि किन्नर समाज हर साल नवरात्र में कलश स्थापित कर माता रानी की पूजा पूरे विधि-विधान से करता है.
उन्होंने कहा कि नवरात्र केवल पूजा का पर्व नहीं है बल्कि यह समाज में आस्था और सद्भावना को मजबूत करने का प्रतीक भी है. कलश विसर्जन के बाद सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और यह संकल्प लिया कि वे समाज की भलाई और जिले की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment