Sindri : ऑफिसर क्लब सिंदरी में शनिवार 9 अप्रैल को कुशवाहा समाज ने नंदू महतो की अध्यक्षता में चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. समारोह का उदघाटन बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर रघुनंदन जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार ने सम्राट अशोक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुशवाहा समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है. पूर्वजों में चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने पूरी दुनिया को ज्ञान का पाठ पढ़ाया. कुशवाहा समाज के विकास के लिए सभी को उनके मार्ग पर चलते हुए शिक्षित और संगठित होने की जरूरत है. समारोह को रूपेश कुमार, नंदू महतो एवं रामप्रसाद जी ने भी संबोधित किया. मौके पर कमलेश कुमार सिंह, शंकर दयाल महतो, नंदू महतो, राम प्रसाद, बिरंचि महतो, हेमराज महतो, सुरेश महतो, रामस्वरूप महतो, सुरेश प्रसाद कापड़ी, विनोद महतो, बजरंगी महतो, राजकिशोर महतो, भरत महतो, श्रवण महतो, यमुना सिंह, नन्हे सिंह, सुभाष सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-cctv-camera-in-balliapur-police-station/">धनबाद
: बलियापुर थाने में सीसीटीवी कैमरा ही नहीं [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-no-cctv-camera-in-balliapur-police-station/">
धनबाद : कुशवाहा समाज ने सिंदरी में मनाया सम्राट अशोक का जन्मोत्सव

Leave a Comment