Dhanbad : श्रम विभाग ने 18 जून को गोविंदपुर से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया. इस संबंध में श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि संयुक्त श्रम आयुक्त के निर्देशानुसार और पुलिस उपाधीक्षक अमर पांडे की सूचना के आधार पर छापामारी दल ने गोविंदपुर से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है .दल ने गोविंदपुर के संतोष होटल से चार, गोकुल स्वीट्स से दो एवं श्रीकृष्णा स्वीट्स से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया. छापामारी दल में श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य ममता अरोड़ा, बाल संरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार तथा श्रम कार्यालय कर्मचारी एवं गोविंदपुर थाना का पुलिस बल शामिल था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/agnipath-protest-caught-fire-in-dhanbad-akash-march-and-effigy-burning/">धनबाद
में Agnipath विरोध ने तूल पकड़ा, आक्रोश मार्च और पुतला दहन [wpse_comments_template]
धनबाद : श्रम विभाग ने गोविंदपुर से 7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

Leave a Comment