alt="" width="150" height="150" />जाहेर थान का निर्माण नहीं हो सका : झारखंड आंदोलनकारी ईश्वर मरांडी ने लगातार संवाददाता से कहा कि अंचल अधिकारी के कारण आपकी सरकार, आपके द्वार, आपका अधिकार कार्यक्रम के निर्णय अटके हुए हैं. यही नहीं, सीएनटी एक्ट और सरकारी जमीन खरीद - बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. बावजूद इसके अंचल अधिकारी कोयला छापामारी में मस्त है. उन्होंने कहा कि 23 पंचायत के आदिवासी टोला में जाहेर थान के लिए आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने अनुमोदन भेजा था . परंतु अंचल अधिकारी द्वारा जमीन चिन्हित नहीं की गई. इस कारण आज तक एक भी जाहेर थान का निर्माण नहीं हो सका है.
alt="" width="150" height="150" />म्यूटेशन, रशीद व जमीन संबंधित कार्य ठप: निर्मल रजवार ने कहा कि अंचल अधिकारी अंचल का कार्य छोड़कर छापेमारी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं . जिससे अंचल में म्यूटेशन, रशीद व जमीन संबंधित कार्य ठप है. उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य जमीन सम्बंधित होता है. उन्हें सबसे पहले यह कार्य करना चाहिए.
alt="" width="150" height="150" />भविष्य अंधकार में : देवाशीष पांडेय ने कहा कि बलियापुर अंचल के अधिकारी विशेष तौर पर खनिज संपदा की छापामारी पर ध्यान दे रहे हैं. जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कार्यालय में छात्र - छात्राएं आती हैं , जिन्हें तत्काल में आवास, इनकम और जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, लेकिन अंचल अधिकारी के कार्यालय में नहीं होने से छात्रों को लौटना पड़ता है . यह भी पढ़ें : संजय">https://lagatar.in/dhanbad-sanjay-industries-balliapur-co-ram-pravesh-4-days-and-the-feat-of-co-10-lakh-required/">संजय
इंडस्ट्रीज, बलियापुर सीओ राम प्रवेश, चार दिन और सीओ का कारनामा- 10 लाख चाहिए [wpse_comments_template]

Leave a Comment