4 अगस्त को विधानसभा घेराव की चेतावनी
Dhanbad : राज्य सरकार से वर्षों से लंबित बकाया मानदेय और सेवा समायोजन की मांग को लेकर साक्षरता कर्मियों ने बुधवार को धनबाद में जोरदार प्रदर्शन किया. रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च करते हुए कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.
साक्षरता कर्मियों ने बताया कि वे वर्ष 1984 से राज्य सरकार के विभिन्न अभियानों जैसे राशन कार्ड सर्वेक्षण, पल्स पोलियो अभियान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आदि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें अब तक नियमित मानदेय नहीं मिला है और न ही उनकी सेवाओं का समायोजन किया गया है. कर्मियों के अनुसार, झारखंड में लगभग 10,000 साक्षरता कर्मी कार्यरत हैं जिनमें अकेले धनबाद जिले में करीब 700 कर्मी शामिल हैं.
उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आक्रोशित कर्मियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे 4 अगस्त को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे.
                
                                        

                                        
Leave a Comment