Search

धनबादः गया पुल पर फिर लगा लंबा जाम, घंटों फंसी रही एंबुलेंस भी

डीसी के निरीक्षण के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं

Dhanbad : धनबाद शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले गया पुल पर जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. गया पुल पर शुक्रवार को भी भीषण जाम की स्थिति रही. जाम में एक एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही. मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हुई. इस स्थिति ने आपातकालीन सेवाओं की दुर्दशा को उजागर कर दिया. जाम में फंसे वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर आधे-अधूरे प्रयास करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि डीसी खुद आकर निरीक्षण कर गए, लेकिन कोई ठोस बदलाव नहीं दिख रहा.

पुल के नीचे की सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे ट्रैफिक धीमा हो जाता है. लोगों ने पुलिस पर अवैध वसूली में व्यस्त रहने का आरोप लगाया. कहा कि आम जनता जाम में रोजाना त्राहिमाम कर रही है. ज्ञात हो कि डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को गया पुल का निरीक्षण कर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान पर मंथन किया था. निरीक्षण के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने और नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू भी कर दिया है. लेकिन मुख्य समस्या सड़क की मरम्मत अब तक अनछुई बनी हुई है.

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि पुल के नीचे की जर्जर सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए और ट्रैफिक को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जाए. ताकि शहर की सबसे अहम सड़क पर आवाजाही सामान्य हो सके और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं बाधित न हों. एडवोकेट मंगलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गया पुल से स्टेशन रोड या बैंक मोड़ की दूरी 5–7 मिनट में तय होती थी, अब उसमें 400 मिनट से ज्यादा का समय लग रहा है. इससे न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित है, बल्कि व्यवसाय और आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp