Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-problems-of-the-students-are-not-resolved-in-10-days-then-the-agitation-abvp/">(Dhanbad)
शहर में इस बार दुर्गा पूजा की तरह काली पूजा का भी भव्य आयोजन होगा. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. हीरापुर के पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रन पार्क में इस बार राजस्थान के काल्पनिक मंदिर की थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां काली पूजा के दिन भक्त मां के दर्शन के साथ ही राजस्थानी संस्कृति से भी रू-ब-रू होंगे. श्रीश्री श्याम पूजा समिति की ओर से यहां पिछले 43 वर्षों से काली पूजा का आयोजन हो रहा है. समिति के विकास रंजन सिंह चौधरी ने बताया कि भक्तों के स्वागत के लिए पंडाल के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ ऊंट बनाए गए हैं. राजस्थानी परिधान में महिला-पुरुषों की छोटी-छोटी प्रतिमाएं पंडाल में राजस्थानी संस्कृति को जीवंत करेंगी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के कारीगर पिछले 15 दिन से पंडाल के निर्माण में जुटे हैं. पंडाल के अंदर और बाहर विद्युत साज-सज्जा की जिम्मेदारी बंगाल के दीघा के डेकोरेटर्स को दी गई है. शहर के मूर्तिकार दुलाल पाल मां काली की प्रतिमा की नोक-पलक संवारने में जुटे हैं. इस बार पूजा पर 20 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bdo-met-the-victims-family-assured-to-get-indira-awas-immediately/">धनबाद
: पीड़ित परिवार से मिले बीडीओ, अविलंब इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन [wpse_comments_template]
धनबाद : हीरापुर पार्क मार्केट में राजस्थान के काल्पनिक मंदिर में विरोजेंगी मां काली

Leave a Comment