Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम में गुरुवार को हुई गोलीबारी मामले में मुख्य अभियुक्त कुणाल सिंह व करणवीर सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. दोनों को इलाज के बाद दो अलग-अलग एंबुलेंस से धनबाद थाना लाया गया. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने उनसे मामले की पूरी जानकारी ली. सिटी एसपी ने बताया कि एफसीआई गोदाम के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों पर फायरिंग करने वाले कुणाल सिंह, करणवीर सिंह सहित पांच नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घटना के दौरान लोगों ने फायरिंग करने वालों को पकड़ लिया था और उनकी पिटाई भी की थी. अन्य आरोपी पिस्टल और गोलियां मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी कुणाल सिंह वारदात के बाद घायल अवस्था में पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती था, जबकि करणवीर सिंह कतरास के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था. दोनों को गिरफ्तार कर डॉक्टरों द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया.
उनका तीसरा साथी फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. सिटी एसपी ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर उसे फिट घोषित करेंगे उसे भी जेल भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट
Leave a Comment