Maithon : धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के पक्ष में बरमुड़ी प्रोजेक्ट में रविवार को ट्रेड यूनियन मोर्चा की गेट मीटिंग हुई. मोर्चा नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोयला क्षेत्र सहित सभी सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण कर रही है. कोल इंडिया को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला माफियाओं के हवाले किया जा रहा है. नेताओं ने मजदूरों से कोयला क्षेत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अरूप चटर्जी को विजयी बनाने की अपील की. कहा कि झारखंड में इस बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्त्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. बैठक की अध्यक्षता बीसीकेयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने की, जबकि संचालन रामजी यादव ने किया. मौके पर माले नेता नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, विनय सिंह, दरोगा राय, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश महतो, रामानंद राजभर, तरुण राय, शुभम विश्वकर्मा, कालीचरण मिस्त्री सहित सैकडों मजदूर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : सीएम का भाजपा पर तंज, ये लोग घर, पार्टी और समाज तोड़ता है
Leave a Reply