Dhanbad: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मंडल रेलवे अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कुछ दिनों से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. उपायुक्त ने वैश्विक महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र और निजी अस्पतालों के साथ मिलकर या उनका अधिग्रहण कर काम करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-jharkhand-news-16-april-3480-new-cases-28-deaths-in-jharkhand-para-teacher-murdered-in-simdega-jac-postponed-the-10th-and-12th-examinations-big-decision-on-toughness-today-apart/50611/">सुबह
की न्यूज डायरी – Jharkhand News – |16 April| झारखंड में 3480 नये केस, 28 की मौत | सिमडेगा में पारा टीचर की हत्या | जैक ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित की | सख्ती पर बड़ा फैसला आज | इसके अलावा 20 खबरें व वीडियो
कोविड अस्पताल प्रारंभ करने का निर्देश
उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा मंडल रेलवे अस्पताल का दौरा किया. और वर्तमान में संचालित आइसोलेशन वार्ड को 42 बेड के कोविड केयर अस्पताल के रूप में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शनिवार से 6 बेड के आईसीयू एवं 36 बेड के ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता के साथ 42 बेड का कोविड अस्पताल प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल में आवश्यक उपकरणों तथा अन्य संसाधनों की उपलब्धता के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. और समय-समय पर इसका निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-16-april-roster-system-implemented-secretariat/50721/">Jharkhand
News – दोपहर की न्यूज डायरी |16 April | झारखंड सचिवालय में रोस्टर सिस्टम लागू | त्राहिमाम करता गुजरात | इसके अलावा राजनीति व समाज से जुड़ी 20 खबरें व ओपिनियन | साथ में LiveLagatar लगातार के कई वीडियो