Search

धनबादः कतरास के केशलपुर में भू-धंसान से कई घर क्षतिग्रस्त

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल पर साधा निशाना

Dhanbad : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की केशलपुर परियोजना क्षेत्र में शुक्रवार को भू-धंसान की बड़ी घटना हुई. केशलपुर मुंडा धौड़ा गांव में हुई भू-धंसान से कई घरों की दीवारें दरक गईं और जमीन में मोटी दरारें पड़ गईं. ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इसका जिम्मेदार परियोजना में कार्यरत मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग को ठहराया है. ग्रामीणों ने प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की है.

प्रभावित ग्रामीण राजेश यादव और विजय यादव ने बताया कि ब्लास्टिंग के कुछ ही देर बाद जमीन धंस गई और कई घरों को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से विस्थापन नीति के तहत सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास और परिवार को रोजगार देने की मांग की है.

घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. सांसद ने बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल का रवैया शुरू से ही शोषणकारी रहा है. कोयला खनन से प्रभावित लोगों को आज तक विस्थापन नीति का लाभ नहीं दिया गया. अगर समय पर विस्थापित किया गया होता तो लोग जान जोखिम में डालकर नहीं रह रहे होते. बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रशासनिक दबाव बनाकर झूठा आश्वासन देती हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक प्रभावितों को विस्थापन नीति के तहत पुनर्वासित नहीं किया जाएगा परियोजना क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम बंद रहेगा.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp