Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पुटकी श्रीनगर कॉलोनी में विवाहिता अर्चना देवी का शव शनिवार 28 मई की सुबह घर के फंदे से लटका मिला. मामला हत्या का है या आत्महत्या, इस सस्पेंस का पर्दाफाश करने में पुलिस जुटी हुई है. बताया गया है कि विगत 27 मई की रात महिला ने घर के अंदर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति रवि भूषण ने बताया कि उनकी पत्नी अर्चना देवी विगत रात किसी से अपने मोबाइल पर बात कर रही थी. वह खुद दूसरे कमरे में सोने चले गए. सुबह उठे तो पत्नी पंखे में साड़ी का फंदा के सहारे लटक रही थी. जानकारी पाकर आस पास के कई लोग पंहुचे. सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने पति से पूछताछ की और महिला के मायके वालों को भी सूचना दी. मायकेवालों की मौजूदगी में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी और उनकी लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई करेगी. पति रवि भूषण बीसीसीएल कर्मी हैं और मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत हैं. यह भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-10-year-old-manjeet-jumped-in-the-fight-for-fathers-rights-has-been-protesting-for-a-month/">धनबाद
: पिता के हक की लड़ाई में कूदा 10 साल का मंजीत, एक माह से दे रहा धरना [wpse_comments_template]
धनबाद: घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर सस्पेंस

Leave a Comment