Dhanbad : धनबाद में शुक्रवार को शहीद मनींद्र मंडल का 31वां शहादत दिवस मनाया गया. स्टीलगेट स्थित शहीद मनिंदर मंडल स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद को नमन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी और गीता पाठ से हुई.
मनींद्र मंडल की पत्नी रेखा मंडल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लेकिन 31 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. मेरे पति के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, जो बेहद दुखद है. सांसद ढुल्लू महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मनींद्र मंडल एक सच्चे समाजसेवी और जनता के हितैषी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा उनके स्मारक स्थल को घेरने का प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा ने कहा कि यदि ऐसा कोई प्रयास किया जा रहा है तो यह निंदनीय है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में शहीद मनींद्र मंडल के स्मारक स्थल को हटाने नहीं दिया जाएगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी व शहीद के समर्थक उपस्थित रहे. सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment