Dhanbad : ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोरितांड सेफ होम कॉलोनी में गुरुवार की देर रात सीसीएल कर्मी मनोज रवानी के घर में 5 से 6 नकाबपोश हथियारबंद अपराधी घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना ईस्ट बसुरिया ओपी को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई. पीड़ित मनोज रवानी ने घटना के संबंध में बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें लाठी से मारकर जगाया. इसके बाद अपराधियों ने पत्नी और सास को एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर की तलाशी ली और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान अपराधियों ने करीब 12 हजार रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा घटना की लिखित शिकायत ईस्ट बसुरिया ओपी में दर्ज करा दी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नियमित पुलिस गश्ती के बावजूद लूट की इस घटना से इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे.
Leave a Comment