New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओबीसी (OBC) भागीदारी न्याय सम्मेलन में कहा कि देश में जातिगत जनगणना कराना और आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा को ख़त्म करना हमारी मांग है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहते, जो शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हैं, लेकिन हम(कांग्रेस) उनके साथ खड़े हैं.
नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
उन्होंने देश से झूठ बोला कि 👇
• हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा
• विदेश से कालाधन लाऊंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा
• किसानों को MSP दूंगा
• बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा
नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ… pic.twitter.com/3DRabfaTIK
हमें अधिकार के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मांगने पर भी हमें अधिकार नहीं दिया जाएगा।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है, चुनाव के वक्त अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है।
OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे।
मोदी जी खुद… pic.twitter.com/lm5JDJY9Wx
ओबीसी के अधिकारों के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मांगने पर भी उन्हें अधिकार नहीं दिया जायेगा. हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं. इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते.
श्री खड़गे ने कहा कि चुनाव के समय अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है. ओबीसी की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब ओबीसी के लोग संसद और विधानसभाओं में चुनकर आयेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी जी खुद को ओबीसी बोलते हैं, लेकिन पहले वो अपर कास्ट में थे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को ओबीसी लिस्ट में डाल दिया. फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की. खड़गे ने तंज कसा कि वे ओबीसी के लोगों के बीच बोलते हैं कि भाईयों-बहनों मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है. लेकिन अब वो सबको सता रहे हैं. अब यह सब नहीं चलेगा.
भागीदारी न्याय सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार' हैं. झूठ बोलना ही उनका काम उन्होंने देश से झूठ बोला कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा. विदेश से कालाधन लाऊंगा और सबको 15-15 लाख दूंगा. पीएम मोदी ने कहा था, किसानों को MSP दूंगा. बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment