Dhanbad : शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित दीपक किराना स्टोर में बीती रात भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना की जानकारी बुधवार अहले सुबह उस समय हुई, जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं और तेज लपटें उठती देखीं.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरवाअड्डा थाना को दी . सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को बुलाया. अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान के अंदर अलमारी में रखे एक लाख सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे.
इस अगलगी की घटना में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
इस घटना को लेकर दुकान संचालक दीपक साव ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार तड़के करीब तीन बजे पड़ोसियों से फोन पर आग लगने की सूचना मिली. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान जल चुकी है. उन्होंने बताया कि किराना स्टोर में रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए मनी ट्रांसफर का कार्य भी किया जाता था, जिस कारण दुकान में कैश रखा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment