Lagatar desk : कॉमेडियन सुनील पाल एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने मुनव्वर फारूकी, समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को ‘आतंकवादी’ कहा था, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा. अब सुनील पाल ने इस बयान के पीछे की वजह साफ की है.
मुनव्वर फारूकी को आतंकवादी क्यों कहा?
यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में सुनील पाल ने कहा कि उनका बयान किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि एक विचारधारा के खिलाफ था.सुनील पाल ने कहा -अगर आपको ये सब करने में शर्म नहीं आती, तो मुझे बोलने में शर्म क्यों आएगी आज Gen Z को यह दिशा दी जा रही है कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने के लिए राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर, कपिल शर्मा या सुनील पाल को फॉलो करने की जरूरत नहीं है. बल्कि डबल मीनिंग, टॉयलेट ह्यूमर, गाली-गलौज और तीखे विषयों को अपनाना जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का कंटेंट समाज और आने वाली पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाता है. आतंकवादी सिर्फ वही नहीं होता जो किसी को हथियार से मारता है, आतंकवादी वो भी होता है जो सोच और विचारों से समाज को नुकसान पहुंचाए और तरक्की रोक दे.
मैंने लोगों को नहीं, उनके विचारों को कहा
जब सुनील पाल से पूछा गया कि उन्होंने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को भी आतंकवादी क्यों कहा, तो उन्होंने जवाब दिया,मैंने पूरा वाक्य बोला था. मैंने यह बात उनके विचारों के लिए कही थी, उन लोगों के लिए नहीं. मैं इन बेचारों को नहीं, इनके विचारों को आतंकवादी कह रहा हूं.
सुनील पाल का करियर
सुनील पाल ने साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतकर पहचान बनाई थी. इसके बाद वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए, जिनमें ‘हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘क्रेजी 4’ और ‘किक’ शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment