Search

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 3 में Salman Khan की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

Lagatar desk : अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘पुष्पा’ के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. अब फैंस को बेसब्री से ‘पुष्पा 3’ का इंतजार है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

 

पुष्पा 3 में हो सकती है सलमान खान की एंट्री


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 3  में सुपरस्टार सलमान खान की एंट्री हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि निर्देशक सुकुमार इस फिल्म के लिए सलमान खान को एक अहम रोल में कास्ट करने की योजना बना रहे हैं.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को फिल्म में ‘सुल्तान’ नाम के किरदार में दिखाया जा सकता है, जो एक अरबपति मास्टरमाइंड और बिजनेस गॉडफादर होगा. कहा जा रहा है कि यह कैरेक्टर सिर्फ पुष्पा 3 तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके जरिए एक अलग फिल्म या स्पिन-ऑफ की भी नींव रखी जाएगी.हालांकि, इस कास्टिंग को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मेकर्स इस आइडिया पर गंभीरता से काम कर रहे हैं.

कौन होगा पुष्पा 3 का विलेन?


पुष्पा के पहले दो भागों में दमदार विलेन देखने को मिले थे, लेकिन पुष्पा 3 में और भी ज्यादा खतरनाक विलेन दिखाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस रोल के लिए विजय देवराकोंडा को अप्रोच किया है. कहा जा रहा है कि बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो विजय इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं.

 

2028 में रिलीज हो सकती है फिल्म


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 3 को साल 2028 में रिलीज करने की योजना है. फिल्म की कहानी एक बार फिर चंदन तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी, लेकिन इस बार कहानी, एक्शन और टकराव पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस होंगे.फिलहाल मेकर्स की ओर से किसी भी जानकारी पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन इतना तय है कि पुष्पा 3 को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp