Search

जाकिर खान  ने स्टैंडअप कॉमेडी से 5 साल ब्रेक किया एलान, बोले-सेहत पर देना है पूरा ध्यान

Lagatar desk :  पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने कॉमेडी से चार से पांच साल का लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है. यह फैसला उन्होंने अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए लिया है. जाकिर के इस ऐलान से फैंस मायूस जरूर हैं, लेकिन साथ ही उनकी हेल्थ को लेकर चिंता भी जता रहे हैं.

 

 

हैदराबाद शो में किया बड़ा ऐलान

जाकिर खान ने हाल ही में हैदराबाद में अपने स्टैंड-अप शो ‘स्पेशल पापा यार’ के दौरान स्टेज से यह जानकारी साझा की. दर्शकों से बात करते हुए उन्होंने कहा -मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं. शायद 2028-29 तक या फिर 2030 तक . यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक हो सकता है, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और कुछ चीजें सुलझाऊंगा.

 

फैंस के लिए भावुक संदेश

जाकिर ने आगे कहा कि स्टेज पर मौजूद हर शख्स उनके दिल के बेहद करीब है.आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद.

 

ब्रेक का फैसला पूरी तरह फाइनल

मंगलवार, 20 जनवरी को जाकिर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इशारा किया कि यह फैसला पूरी तरह तय है और वह वाकई लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं.

 

zakir khan post

दुबई पहुंचकर भी दिया हिंट

दुबई पहुंचने के बाद जाकिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा -20 जून तक हर शो एक सेलिब्रेशन है. इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए प्लीज थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करके शो देखने जरूर आएं. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.

 

पहले भी कर चुके हैं सेहत को लेकर खुलासा

यह पहली बार नहीं है जब जाकिर खान ने अपनी सेहत पर खुलकर बात की हो. साल 2025 में उन्होंने बताया था कि वह लगभग 10 साल से लगातार बीमार महसूस कर रहे थे, लेकिन काम को प्राथमिकता देते रहे.उन्होंने इसके लिए लगातार टूर करना, रोज़ाना दो-तीन शो, नींद की कमी, सुबह की फ्लाइट्स और समय पर खाना न खाने जैसी वजहों को जिम्मेदार ठहराया था.

 

2030 तक ब्रेक पर रह सकते हैं जाकिर

फिलहाल जाकिर खान देश के अलग-अलग शहरों में अपने शो कर रहे हैं, लेकिन संकेत साफ हैं कि आने वाले वर्षों में वह मंच से दूर रहकर पूरी तरह अपनी सेहत पर ध्यान देंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp