- परिजन रांची के अंश-अंशिका जैसी घटना को लेकर चिंतित
Shambhu Kumar
Chakradharpur : झारखंड में लगातार बच्चों के लापता होने की घटनाएं ने चिंता बढ़ा दी है. रांची के धुर्वा से अंश और अंशिका के गायब होने की घटना के बाद अब पश्चिमी सिंहभूम जिले से भी दो मासूम बच्चों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है.
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ईटोर पंचायत अंतर्गत उलीबेड़ा गांव से दो सगे भाई 19 जनवरी की देर शाम से लापता हैं. दोनों बच्चे घर से कुछ दूरी पर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे. परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बच्चों की देखभाल कर रहे उलीबेड़ा गांव निवासी सूर्या जामुदा ने बताया कि लापता बच्चों में बड़े भाई लापु (9 वर्ष) और छोटे भाई डिब्रू (लगभग 7 वर्ष) शामिल हैं. दोनों बच्चे सहजोड़ा विद्यालय में पढ़ाई करते थे.
परिजनों को आशंका है कि कहीं रांची में हुए अंश-अंशिका की तरह ही दोनों बच्चों के साथ भी कोई अनहोनी न हो गई हो. मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया और गांव के मुंडा को दे दी गई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को चक्रधरपुर थाना में इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
आठ साल पहले हो चुका है माता-पिता का निधन
लापता दोनों बच्चों के माता-पिता का करीब आठ साल पहले निधन हो चुका है. इसके बाद से उलीबेड़ा गांव निवासी सूर्या जामुदा और उनके परिवार के लोग बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के कोनदुआ गांव के रहने वाले हैं.
माता-पिता के निधन के बाद परिवार की सहमति से करीब दो साल पहले दोनों बच्चों को उलीबेड़ा लाया गया था. तब से वे यहीं रहकर पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों के अचानक लापता होने से गांव में दहशत और चिंता का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment