Search

रांची के बिल्डर राफे कमाल से राहुल दुबे गैंग ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

Ranchi : रांची के बिल्डर राफे कमाल से राहुल दुबे गिरोह ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. बिल्डर राफे कमाल ने इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक,  राफे कमाल ने आरोप लगाया है कि पंडरा में उनकी एक जमीन है. उस जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से धमकी मिल रही है. उन्हें धमकी देने वालों में तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ का नाम शामिल है.

 

प्राथमिकी के मुताबिक, गत छह जनवरी को जब वह जमीन पर गए थे, तब उनसे कहा गया कि राहुल दुबे गैंग और अमन साहु गैंग से बात कर लो. आपराधिक गिरोह के नाम लेकर उन्हें वहां से भगा दिया गया था. 

 

जब वह घर लौटे तो शाम में एक नंबर से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को राहुल दुबे गिरोह का प्रकाश शुक्ला बताया और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद 17 जनवरी को उनके भाई की रेकी का वीडियो भेजा. जिसके बाद उन्होंने थाना में लिखित सूचना दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp