Sahebganj: जिला के राजमहल उप-कारा में हत्या के मामले में पिछले पांच वर्षों से बंद एक कैदी ने बुधवार को जेल के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. समय रहते अन्य कैदियों की नजर उस पर पड़ गई, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कैदी का नाम मंसूर शेख है. बुधवार को उसने जेल के वार्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे ऐसा करते देख वार्ड में मौजूद अन्य कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. कैदियों ने तुरंत इस घटना की सूचना जेल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों को दी.
सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में मंसूर शेख को फंदे से उतारकर इलाज के लिए राजमहल के सब-डिवीजनल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. मंसूर शेख राधानगर थाना क्षेत्र के चामा सत्तारटोला का रहने वाला है. उस पर अपने ही सगे भाई, अख्तर शेख की बेरहमी से हत्या का संगीन आरोप है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment