Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8, 9 और इंटरमीडिएट (कक्षा 11) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सभी विषयों की परीक्षाएं OMR शीट पर ली जाएंगी. जारी अधिसूचना के अनुसार, क्लास 8 की परीक्षा 24 फरवरी, 9 की 28 फरवरी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 फरवरी से दो पालियों में आयोजित होंगी. सभी परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. जैक ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और छात्रों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
कक्षा 8 की परीक्षा
तारीख : 24 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा होगी.
पहली पाली : 9:45 बजे से 1:00 बजे तक (हिंदी, अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा में से किसी एक विषय की परीक्षा)
दूसरी पाली : 2:00 बजे से 5:15 बजे तक (गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान)
हर विषय में 50 अंकों के MCQ होंगे.
100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा.
एडमिट कार्ड : 14 फरवरी से काउंसिल की ऑफिशियल बेवसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे
आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन दर्ज करने की तारीख : 26 फरवरी से 10 मार्च 2026
कक्षा 9 की परीक्षा
तारीख : 28 फरवरी और 2 मार्च 2026 को दो पालियों में परीक्षा होगी.
28 फरवरी : पहली पाली (हिंदी A, हिंदी B, अंग्रेजी) और दूसरी पाली (गणित, विज्ञान)
2 मार्च : पहली पाली (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषा)
प्रत्येक विषय में 40 अंकों के MCQ होंगे.
10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल में होगा.
एडमिट कार्ड : 20 फरवरी से मिलेंगे
आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन दर्ज करने की तारीख : 5 मार्च से 15 मार्च 2026
कक्षा 11 की परीक्षा
तारीख : 25 फरवरी से 27 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा होगी.
पहली पाली : 10:45 बजे से 12:00/1:00 बजे तक
दूसरी पाली : 2:00 बजे से 3:15/5:15 बजे तक
विषय : कोर लैंग्वेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, वैकल्पिक विषय
प्रत्येक विषय में 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (ऑबजेक्टिव क्वेश्चन) होंगे. कुछ विषयों में 80 या 120 अंकों की परीक्षा होगी.
आंतरिक मूल्यांकन अंक 2 मार्च 2026 तक अपलोड किए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment