Search

धनबाद : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

Dhanbad : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से जिले में शुरू हो गई है. पहले दिन आईआईटी, वोकेशनल पेपर की परीक्षा है. वोकेशनल विषय कम छात्र-छात्राओं ने लिया है. इस कारण मैट्रिक पहली पाली की परीक्षा मात्र 17 केन्द्रों में तथा इंटर दूसरी पाली की परीक्षा मात्र 26 केन्द्रों में हुई . धनबाद में मैट्रिक के लिए 98 व इंटर के लिए 86 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. दोनों परीक्षाओं में 58 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा दो पालयों में होगी. बीएसएस महिला कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि वोकेशनल सब्जेक्ट के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है. इसके बाद परीक्षा 30 मार्च से प्रारंभ होगी और मेन सब्जेक्ट की परीक्षाएं 7 अप्रैल से होंगी. धनबाद, गोविंदपुर व झरिया प्रखंड के परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर शेष छह प्रखंडों के लिए संबंधित सेंटर के आसपास के बैंकों में प्रश्नपत्र दिया गया. परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किया गया है, जिसके तहत तमाम केंद्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कदाचार को रोका जा सके. डीईओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि दो परीक्षार्थियों को अगल-बगल इस तरह से बिठाया जाए कि एक-दूसरे की कॉपी नहीं पढ़ पाएं. उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है और टीम को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश डीसी व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhullu-mahto-demanded-the-formation-of-jharkhand-hydro-electricity-board-in-the-assembly/">धनबाद

: ढुल्लू महतो ने विधानसभा में की झारखंड पनबिजली बोर्ड गठन की मांग [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp