Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. डीसी ने विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों के पंचायत भवनों की जमीन का सीमांकन, बाउंड्री वॉल निर्माण, शेड, शौचालय, रंग-रोगन और बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. वहीं, गोविंदपुर में नया सीएचसी व ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया. साथ ही जिले में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पेट क्लिनिक खोलने की बात कही.
उन्होंने सभी प्रखंडों में पंचायत भवनों की जमीन का सीमांकन करने, बाउंड्री वॉल निर्माण, शेड, शौचालय, रंग-रोगन व बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री ऊंची कर कॉन्सर्टिना तार का बाड़ लगाने को कहा. चलकारी में पीएचसी निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने व सभी अंचलों में लंबित स्वास्थ्य परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.
पीएचईडी की समीक्षा के दौरान डीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पिट वाटर सप्लाई के लिए डीपीआर तैयार करने, जल मीनारों की मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल दुरुस्त करने और मेढ़ा पंचायत में बड़े तालाब का निर्माण कराने का निर्देश दिया.
साथ ही वार्ड 17 सहित कई शहरी इलाकों में जल संकट दूर करने और धनबाद प्रखंड कार्यालय व सदर सीएचसी में जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया. अंचल अधिकारियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सड़क किनारे जमीन चिह्नित करने और लंबित सड़क योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए एनएचएआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत सभी बीडीओ, सीओ व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment