Dhanbad : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर खरनी मोड़ के समीप सोमवार को किसी वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई.मृतक की पहचान खरनी पंचायत के केंदुआटांड़ निवासी अनिल कुम्हार (48 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि अनिल कुम्हार अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज एक रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो हई. सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-19 को जाम कर दिया.
जाम के जलते सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नहीं थे. कुछ देर बाद गोविंदपुर सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment