Search

धनबाद : हरिहरपुर में अधेड़ की पत्थर से कूच कर हत्या, शव झाड़ियों में मिला

Gomoh : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के संथालडीह में एक अधेड़ व्यक्ति की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. उसका शव सोमवार की सुबह संथालडीह फुटबॉल मैदान के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. व्यक्ति सफारी सूट पहना था. ग्रामीणों की सूचना पर हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल दोपहर में दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. शव की पहचान कराने का परियास किया, चेहरा कुचला होने के कारण ग्रमीण पहचान नहीं कर पाए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शाम को थाना ले गई. ग्रामीणों ने  संभावना जताई कि रविवार की रात व्यक्ति की हत्या कर शव झाड़ियों में फेक दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/government-transferred-sdo-accused-of-burning-his-wife-to-death/">हजारीबाग

सदर SDO का सरकार ने किया तबादला, पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp