Search

धनबाद: खनन कर रही युवती की मलबे में दबने से मौत

Dhanbad: धनबाद के बाघमारा के बरोरा और मधुबन थाना की सीमा पर मुराइडीह फुलारीटांड़ कोलियरी के बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग में अवैध खनन के दौरान मलबे में दब जाने से एक युवती की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जरलाही पैच में दर्जनों लोग अवैध खनन कर रहे थे. इस दौरान कोयले की बड़ी चट्टान खिसक कर ऊपर से गिर गयी. जिसकी चपेट में एक युवती आ गई. मौजूद लोगों ने उस युवती को मलबे से बाहर निकाला. जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में उसकी अंत्येष्टि कर दी गई. मृत युवती खरखरी की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें-   केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की        

घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची

घटनास्थल पर ना तो बरोरा और ना ही मधुबन थाना की पुलिस पहुंची. दोनों थाना के अधिकारियों ने एक-दूसरे के क्षेत्राधिकार में घटना होने की बात कह रही है. कानून के भय से युवती के स्वजन चुप्पी साध गए. बता दें कि बरोरा क्षेत्र की इस बंद पड़ी आउटसोर्सिंग पैच में व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है. 4 बजे सुबह से शाम तक इस परियोजना में सैकड़ों लोग खनन करते देखे जा सकते हैं. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. इसे भी पढ़ें-   पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp