Dhanbad : झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को धनबाद पहुंचे. परिसदन में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री का यह दौरा विशेष रूप से टुंडी प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों का जायजा लेने और स्थानीय लोगों से संवाद करने के उद्देश्य से है. चमरा लिंडा ने अपने दौरे की शुरुआत मनियाडीह स्थित गुरुजी आश्रम से की जहां उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आश्रम में रह रहे लोगों और आसपास के ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने आश्रम परिसर और आसपास के क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि शिक्षा और कल्याण योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि वे छात्रवृत्ति और साइकिल योजना जैसी सुविधाओं की जमीनी हकीकत देखने आए हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर नई पहल शुरू की जा सके. उन्होंने टुंडी प्रखंड के पलमा स्थित उस आदिवासी स्कूल का भी निरीक्षण किया जिसे वर्ष 2000 में नक्सलियों ने उड़ा दिया था. उन्होंने बताया कि साल 2000 का दौर बेहद कठिन था, जब माओवादी गतिविधियां चरम पर थीं. इससे कई स्कूल व अस्पताल तबाह हो गए थे. लेकिन आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं और सरकार की प्राथमिकता है कि नक्सल प्रभावित इलाकों को शिक्षा और विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए. मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जाएगा जिससे आने वाले समय में टुंडी प्रखंड में विकास की गति और तेज होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment