Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए तोड़ जोड का दौर थम गया है. तय हो गया है कि भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के चहेते उम्मीदवार ही दोनों पद पर काबिज होंगे. अध्यक्ष पद के लिए शारदा सिंह के नाम पर सहमति हो गई. परंतु उपाध्यक्ष पद के लिए ढुल्लू समर्थकों में ही कई दावेदार खड़े हो गए हैं. रूपा गुट की ओर से अध्यक्ष पद की दावेदारी से कदम पीछे खींचते ही, अब पूरी राजनीति जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर केंद्रित हो गई है. शारदा गुट से उपाध्यक्ष पद के तीन दावेदार उभर कर सामने आए हैं. इधर रूपा गुट से सिर्फ 1 सदस्य ही खुद को दावेदार बता रहे हैं. दोनों पदों के लिए 15 जून को ही चुनाव होना है.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिस तरह शारदा सिंह को अध्यक्ष बनाने की ठान ली थी. हो सकता है उपाध्यक्ष पद भी वही तय करें. सूत्रों से जानकारी मिली है कि विधायक ढुल्लू महतो के काफी करीबी माने जाने वाले तोपचांची जिप संख्या 2 पर विजयी विकास महतो को उपाध्यक्ष पद मिलने वाला है. विकास महतो छात्र संघ की राजनीति से विधायक ढुल्लू के करीबी रहे हैं. हालांकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की सरिता देवी और गोविंदपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के सदस्य सोहराब अंसारी भी लाइन में हैं. रूपा देवी गुट से निरसा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 से विजयी संजय कुमार सिंह दावेदारी कर रहे हैं.
दार्जलिंग से लौटते ही होगी उपाध्यक्ष पद की दावेदारी
दार्जीलिंग टूर पर गए जिला परिषद के सदस्य मंगलवार की रात धनबाद लौटेंगे. मालूम हो कि जिला परिषद के 19 सदस्यों को लेकर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक दार्जीलिंग टूर पर हैं. 15 जून को जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव धनबाद में होगा. टूर पर गए जिला परिषद के सदस्यों ने बताया कि रविवार की रात को सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए रणनीति तय हुई. अध्यक्ष पद के लिए से शारदा सिंह के नाम पर सर्वसम्मति हो गई है. उपाध्यक्ष पद के लिए दो नाम चर्चा में हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिप सदस्य विकास कुमार महतो को उपाध्यक्ष की कुर्सी सौंपने पर सहमति बन सकती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आईआईटी आईएसएम में 15 जून को आएंगी आस्ट्रेलिया की कांसुलेट जनरल