Search

धनबादः सफाईकर्मियों के समर्थन में उतरीं विधायक रागिनी सिंह

Dhanbad : धनबाद नगर निगम की सफाई एजेंसी रेमकी में कार्यरत करीब 550 सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. सफाईकर्मी बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठे हैं. झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने आंदोलनरत सफाईकर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.


रागिनी सिंह ने कहा कि रेमकी कंपनी द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मियों की बहाली, दो श्रेणियों में वेतन भुगतान और मजदूरों के अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत सफाईकर्मी के परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं दिए जाने और मृतक की पत्नी को नौकरी नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सफाईकर्मियों को उनका हक नहीं मिलता वे उनके साथ खड़ी रहेंगी.


विधायक ने रेमकी कंपनी व नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों को ताक पर रखकर स्क्रैप की चोरी का मामला हाल ही में उजागर हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ने अपने अधीनस्थ बसों को धनबाद से बाहर दूसरे राज्यों में नियमविरुद्ध तरीके से लीज पर दिया, जो पूरी तरह गलत है. इन सभी मामलों को वे सदन में जरूर उठाएंगी. मजदूरों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना में जनता श्रमिक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह, संजय यादव, सेलो पासवान, संजय झा सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp