Search

धनबाद निर्माण के सदस्यों ने बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ दिया धरना

Dhanbad  :  धनबाद (Dhanbad) निर्माण के सदस्यों ने रविवार 10 जुलाई को झरिया मेंन रोड स्थित देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया. सदस्यों ने बिजली विभाग के खिलाफ हाथ में तख्तियां लेकर नारे भी लगाए. धरना पर बैठे अरुण साव ने कहा कि झरिया में बिजली विभाग घोर लापरवाही बरत रहा है. 24 घंटे में मात्र 8 से 9 घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली बाधित रहने से बच्चों की पढ़ाई के साथ दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत की. बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जर्जर बिजली के तार भी किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. जर्जर तार व पोल की वजह से बिजली सप्लाई में भी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि विभाग नए ट्रांसफार्मर और तार लगाकर झरिया में बेहतर बिजली देने की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि इस धरना के जरिये सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है. जल्द से जल्द बिजली की समस्या में सुधार लाये. यह भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-momos-seller-dragged-on-the-ground-serious-injury-on-the-body-snatched-money/">धनबाद

: मोमोज विक्रेता को जमीन पर घसीटा, शरीर में गंभीर जख्‍म, रुपए छीने [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp