Search

धनबादः चासनाला कोलियरी में मोर्चा का आंदोलन तेज, धरना जारी

Dhanbad : सेल की चासनाला कोलियरी में 29 सूत्री मांगों को लेकर क्रांतिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन तेज कर दिया है. मोर्चा के बैनर तले बीते 11 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा. मजदूरों ने कोलियरी का पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है. यह आंदोलन निरंजन सिंह, संजय सिंह, बमभोली सिंह और डेविड सिंह के नेतृत्व में चल रहा है.धरना स्थल पर अब तक कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जिससे मजदूरों और स्थानीय लोगों में रोष है.

इस बीच शनिवार को जनता संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया. यूनियन नेताओं ने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया.सिद्धार्थ गौतम ने कहा की यह 5 G का जमाना है और अब आंदोलन भी 5G हो गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कोलियरी प्रबंधन पर सवाल उठाया और कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 11 दिनों से आंदोलन चल रहा है और सेल चासनाला के महाप्रबंधक अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने महाप्रबंधक से मांग की कि मांगों की पूर्ति की दिशा में जल्द पहल करें. क्रांतिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रंजय सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के चलते कोलियरी में उत्पादन कार्य पूरी तरह प्रभावित है और स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp