Dhanbad : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को शहर के बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, समाजसेवी व समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की पहली पाठशाला हैं. केंद्र और राज्य सरकार बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र इसी दिशा में एक सशक्त पहल है.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने बताया कि जिले में अब तक 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें बच्चों के लिए पठन-पाठन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों में खेल-खेल में सीखने की सुविधा, शिक्षाप्रद दीवार चित्र, खिलौने और मनोरंजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने बताया कि यह पहल इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (ICDS) योजना के तहत की गई है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच मिठाई और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment