Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर में पथरिया दास मोड़ के पास साहिबगंज रोड पर गुरुवार की सुबह कोयला लदा ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया. बताया जा रहा है कि राजगंज से कोयला लोड कर साहिबगंज की ओर जा रहा ट्रक (संख्या WB 59C 3684) गोविंदपुर पार करते ही खुदिया पुल के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से धू-धू कर जलने लगा.
ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे खाली जगह पर खड़ा कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. चालक ने बताया कि ट्रक के इंजन से अचानक जोरदार आवाज आई और धुआं निकलने लगा. उसने तुरंत बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही गोविंदपुर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर चालक समय रहते ट्रक नहीं रोकता तो आग आसपास के घरों और राहगीरों तक फैल सकती थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment