Search

धनबादः दिशा की बैठक में सांसद ने उठाए एयरपोर्ट, खनन व विकास के मुद्दे

विधायकों ने रखीं समस्याएं, डीसी ने शीघ्र कार्रवाई का दिया भरोसा

Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में पूर्व के निर्देशों के पालन की समीक्षा के साथ-साथ नए प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई. बैठक के समापन पर सांसद ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. धनबाद के नए डीसी से नई उम्मीदें जुड़ी हैं. कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रतिवेदनों की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. जो भी नए प्रस्ताव आए हैं उनका निष्पादन तय समय में किया जाए. सांसद ने धनबाद में एयरपोर्ट की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन से इस मुद्दे पर बात हुई है. यदि सरकार एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहित करती है, तो कोल इंडिया ने मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कोयला खनन में हो रही अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए बीसीसीएल व डीजीएमएस से वार्ता कर ब्लास्टिंग के मापदंड तय करने की बात कही. साथ ही उन आउटसोर्सिंग कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की, जो पाइपलाइन, सड़कों को नुकसान पहुंचा रही हैं और जलापूर्ति योजनाओं को अधूरा छोड़ रही हैं.

विधायकों ने उठाए ये मुद्दे

बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नावाडीह और बिनोद बिहारी चौक पर जलजमाव की समस्या दूर करने तथा अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शहरी क्षेत्र की 35 लंबित सड़क योजनाओं को ACB क्लियरेंस दिलवाकर पूर्ण कराने, केंदुआ पुल मार्ग की मरम्मत, रानी बांध के पास जलजमाव का समाधान, हैवी ब्लास्टिंग के नुकसान के लिए एफआईआर दर्ज कराने और बिरसा मुंडा चौक से जोड़ा फाटक तक रोड का चौड़ीकरण करने का सुझाव दिया. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने श्रीराम ईपीसी पर जलापूर्ति योजना में देरी के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. साथ ही आदिवासी पेंशन, सम्मान राशि, जल जीवन मिशन की टंकियों को शुरू करने और निरसा सीएचसी की हालत पर चिंता जताई.

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने गौशाला पुल के पास जलजमाव, धार्मिक स्थलों में सुविधाएं बढ़ाने और जलापूर्ति योजना में विलंब पर कार्रवाई की मांग की. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने ढोखरा को बलियापुर में समायोजित करने, नया सब-स्टेशन बनाने तथा बलियापुर-धनबाद सड़क और भुदा से मुकुंदा तक नई सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया.झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जर्जर अंचल कार्यालय के जीर्णोद्धार, पानी की समस्या का समाधान, ओबी गिराने और नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, झरिया में भारी वाहनों के लिए रूट और समय तय करने की मांग की.

डीसी बोले- अगली बैठक से पहले सभी बिंदुओं पर होगा काम

डीसी आदित्य रंजन ने दिशा की अगली बैठक से पहले सभी बिंदुओं पर अमल करने का आश्वासन दिया. बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp