Dhanbad : धनबाद नगर निगम छठ महापर्व की तैयारी में जुट गया है. निगम की टीम छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर कर रही है. शहर के विभिन्न वार्डों के तालाबों, नदी घाटों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. वार्ड 27 स्थित लोको टैंक पंपू तालाब व आसपास में शुक्रवार को साफ-सफाई की गई. तालाब में जमा जलकुंभी, मूर्तियों और कचरे को हटाने के लिए जेसीबी और हाइड्रा मशीनों के साथ बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगाए गए.
नगर निगम की ओर से प्रथम चरण की सफाई दीपावली से पहले की जा रही है. दूसरे चरण में छठ महापर्व से पहले तालाबों की पूर्ण सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. मौके पर मौजूद वार्ड सुपरवाइजर नीतू ने बताया कि निगम का प्रयास है कि छठ व्रतियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि जिले के सभी वार्डों में सफाई अभियान जारी है. विशेष रूप से छठ घाटों को प्राथमिकता दी जा रही है. सुपरवाइजर ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि पूजा-पाठ और विसर्जन के बाद कचरा व मूर्तियां तालाब या नदी में न डालें. उन्होंने कहा नगर निगम की गाड़ियां कचरा उठाने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि छठ से पूर्व सभी प्रमुख तालाबों और घाटों की सफाई पूरी कर ली जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment