Search

धनबाद : मच्छर मारने में नगर निगम नाकाम, शहर में मलेरिया-डेंगू फैलने का खतरा

Mithilesh Kumar Dhanbad : बरसात में धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-ug-studies-will-be-twice-as-expensive-in-affiliated-colleges-as-compared-to-the-affiliated-colleges/">(Dhanbad)

शहर में मच्छरों ने हर इलाके में अपना डेरा जमा लिया है. इससे रात तो दूर दिन के उजाले में भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नई प्रजाति के मच्छरों के काटने के बाद शरीर के उस हिस्से में छोटे-छोटे धब्बे बन जा रहे हैं. इनके काटने से लोगों का वायरल फीवर के साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू का खतरा बढ़ गया है. नगर निगम के अधिकारी इससे बेखबर हैं. निगम का काम साफ-सफाई के नाम पर शहर से सिर्फ कचरा उठाव का रह गया है. जाम नालियों व जल जमाव वाले स्थानों पर मच्छरों के पनपने से रोकने में नगर निगम पूरी तरह नाकाम है. यही नहीं, निगम में मच्छर मारने की कोई व्यवस्था नहीं है. मोहल्लों में कभी फॉगिंग भी नहीं होती, क्योंकि निगम की ज्यादार फॉगिंग मशीन बंद हैं और जो ठीक हालत में हैं उन्हें बंद कर रख दिया गया है. लोग मच्छर भगाओ अगरबत्ती व लिक्विड के भरोसे रात काटने को मजबूर हैं.

लंबे समय से बंद है मोहल्लों में फॉगिंग

नगर निगम में 407 वाहन पर रखी 2 में से 1 मशीन खराब है. 15 माउंटेन मोपेड मशीन में से सिर्फ 5 चलने लायक बची हैं. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड के लिए 2-2 हैंड फॉगिंग मशीन की खरीद हुई थी, जिनका कोई अता-पता नहीं है. पूछने पर निगम के अधिकारी कहते हैं कि कुछ मशीन खराब हैं, जिनकी मरम्मत का खर्च अधिक आ रहा है, साथ ये पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं. इसलिये फॉगिंग का काम बंद है.

5 नई कोल्ड फॉगिंग मशीन की नहीं हुई खरीदारी

निगम के अधिकारियों ने सितंबर के शुरू में 5 नई कोल्ड फॉगिंग मशीन खरीदने का दावा किया था. लेकिन अभी तक खरीदारी नहीं हुई है. अधिकारियों के अनुसार, यह मशीन बगैर धुआं के मच्छर भगाने में कारगर है. इसके उपयोग में पुरानी मशीनों से खर्च भी कम आएगा. मशीन मंगाने के लिए जेम पोर्टल पर टेंडर जारी कर दिया गया है. सप्लायर के साथ एक साल के लिए एग्रीमेंट होगा, ऑपरेशन से लेकर मेंटनेंस का काम मशीन सप्लायर को ही देखना है. लेकिन ये सारे दावे खोखले साबित होने लगे हैं.

इस माह के अंत तक आ जाएगी मशीन : सहायक नगर आयुक्त

इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार बताया कि नई फॉगिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. इस माह के अंत तक मशीन आ जाएगी. जहां तक पुरानी मशीन की बात है, तो वह मच्छर भगाने या मारने में विफल है. अब इससे कोई फायदा नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/swachh-amrit-mahotsav-in-dhanbad-municipal-corporation-from-17th-september-to-2nd-october/">धनबाद

नगर निगम में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp