Search

धनबादः बेलगड़िया में शुरू होगी मशरूम की खेती, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Dhanbad : धनबाद जिले की बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक नई पहल की गई है. टाउनशिप में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मशरूम की खेती शुरू की जाएगी. इसके साथ ही बांस, जूट व मत्स्य पालन से संबंधित रोजगारपरक योजनाएं भी तैयार की गई हैं.

 

इसे लेकर शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बेलगड़िया टाउनशिप में मशरूम की खेती के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित किया जाएगा और विशेष रूप से महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. डीसी को बताया गया कि बटन मशरूम की खेती कम लागत और कम जगह में आसानी से की जा सकती है. ऐसे में यह योजना रोजगार सृजन की दृष्टि से काफी उपयोगी साबित हो सकती है.


वहीं, बांस और जूट आधारित रोजगार के प्रति भी टाउनशिप की महिलाएं उत्साहित हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं की शुरुआत अगले वर्ष जनवरी से किए जाने की संभावना है. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मशरूम की खेती के लिए शीघ्र स्थल चयन कर योजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. कहा कि इस प्रकार की योजनाएं स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण व जेआरडीए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp